ट्रंप के साथ शिखर वार्ता के लिए तैयार किम जोंग, रखी एक शर्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 10:06 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर साल के अंत तक अमेरिका द्विपक्षीय रूप से स्वीकार होने वाले समझौते की पेशकश करता है तो वह ट्रंप के साथ तीसरी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं।
 PunjabKesari

प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल ने बताया कि किम ने यह बात उत्तर कोरिया की संसद में एक सत्र के दौरान कही। किम ने अपने भाषण में कहा कि फरवरी में ट्रंप के साथ शिखर वार्ता इसलिए विफल रही क्योंकि अमेरिका ने एक तरफा मांगें रखी थी लेकिन निजी तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ उनके संबंध अच्छे हैं। 

PunjabKesari
वहीं अमेरिका ने इस शिखर वार्ता के विफल रहने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों से बड़ी राहत की मांग कर रहा था लेकिन उसके बदले सीमित निरस्त्रीकरण कदम उठाना चाहता था। शुक्रवार को केसीएनए ने बताया कि किम स्टेट अफेयर्स कमीशन के दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं। निर्णय लेने के मामले में यह देश की शीर्ष इकाई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News