बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को मिली जमानत

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 02:05 PM (IST)

ढाकाः भ्रष्टाचार और मानहानि के मामलों में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को राहत मिल गई है। खालिदा जिया आज स्थानीय अदालत में पेश हुई जहां उन्हें जमानत मिल गई।  कोर्ट ने एक सप्ताह पहले उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।  कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया, उनको इस शर्त पर जमानत दी गई कि भविष्य में देश छोड़ने से पहले उन्हें अदालत को सूचित करना होगा। 

 
अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की  प्रमुख खालिदा जिया(72) को जमानत के लिए एक लाख टका का मुचलका भी जमा करना पड़ा। बड़ी संख्या में समर्थकों से घिरीं जिया पुराने ढाका के अदालत परिसर पहुंची और जज के सामने आत्मसमर्पण किया।वह आत्मसमर्पण के एक दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News