अमेरिकी संसद का ऐतिहासिक फैसला, स्पीकर को किया पद से बेदखल, पहली बार लिया फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 09:05 AM (IST)

वॉशिंगटन : मंगलवार को अमेरिकी संसद ने ऐतिहासिक फैसला लिया। दरअसल, उन्होंने अपने सदन के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अमेरिका के 234 सालों में ऐसा पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब किसी सदन से स्पीकर को बाहर किया हो। रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक्कार्थी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। 57 वर्षीय केविन मैक्कार्थी, नैंसी पेलोसी की जगह प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। 


PunjabKesari

मैक्कार्थी के फैसलों से नाराज थी रिपबल्किन पार्टी 

जानकारी के अनुसार, रिपबल्किन पार्टी मैक्कार्थी के कुछ फैसलों से नाराज थी, जिसमें शटडाउन टालने के लिए लाए गए प्रस्ताव को पास कराने में उनकी अहम भूमिका भी शामिल है। यह भी माना जा रहा है कि मैक्कार्थी को स्पीकर के पद से हटाने के पीछे डोनाल्ड ट्रम्प का दिमाग है, जो खुद कई आपराधिक अभियोगों का सामना कर रहे हैं।234 साल के इतिहास में पहली बार, सदन ने 216-210 वोटों के साथ स्पीकर का पद खाली करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। सोमवार की देर रात मैट गेट्ज ने मैक्कार्थी को उनकी भूमिका से हटाने के लिए सदन में प्रस्ताव पेश किया था।

PunjabKesari

डेमोक्रेट पार्टी का साथ देने का आरोप

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा कि मैक्कार्थी को डेमोक्रेट पार्टी का साथ देना महंगा पड़ा है। पिछले हफ्ते उन्होंने अमेरिका में शटडाउन को रोकने के लिए स्टॉप गैप फंडिंग उपाय पारित करने के लिए डेमोक्रेट के साथ दिया था। बताया जा रहा है कि मैक्कार्थी का यह कदम रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को पसंद नहीं आया। राष्ट्रपति चुनाव से एक साल पहले मैक्कार्थी की जगह लेने के लिए एक अब चुनाव होगा।

PunjabKesari

मैक्कार्थी ने कुल 269 दिनों तक स्पीकर के रूप में भूमिका निभाई है, जो अमेरिका के इतिहास में किसी स्पीकर का दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल है। बता दें कि मैक्कार्थी सात जनवरी, 2023 को स्पीकर चुने गए थे और मंगलवार को उन्हें पद से बेदखल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदन को अब नए अध्यक्ष का चुनाव करना होगा, लेकिन किसी दल के पास जीत हासिल करने के लिए आवश्यक समर्थन नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News