केरी का ईरानी अधिकारियों से मिलना अमरीकी विदेश नीति के खिलाफ: पोम्पियो

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:27 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गैर-आधिकारिक वार्ता में ईरानी अधिकारियों से मुलाकात करने को लेकर अपने पूर्ववर्ती जॉन केरी की आलोचना की है। पोम्पियो ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री रहे श्री केरी पर ट्रम्प प्रशासन की ईरान नीति को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा, केरी ने जो किया वह असमान तथा अप्रत्याशित था।

अमरीकी विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि केरी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उनका यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से निर्देशित अमेरिकी विदेश नीति के खिलाफ है। अमरीकी राष्ट्रपति ने मई में ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की घोषणा की थी। 

इसके बाद ईरान पर कई प्रतिबंध दोबारा लगा दिए गए हैं जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।  गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमरीका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News