काठमांडू एयरपोर्ट अचानक बंद, मची हाहाकार...हवा में अटके कई जहाज, आसमान में ही लगा रहे चक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच राजधानी काठमांडू का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अचानक बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में हवाई यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यह कदम राजनीतिक संकट के गहराने और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित कई मंत्रियों के देश छोड़ने की तैयारियों के बीच उठाया गया माना जा रहा है।

कई विमान हवाई अड्डे पर उतरने में असमर्थ
एयरपोर्ट पर फिलहाल विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं, जिससे साफ होता है कि सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। इसी बीच, Flightradar24 की रिपोर्ट में सामने आया है कि दिल्ली, ढाका, बैंकॉक जैसे शहरों से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले कई विमान काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने में असमर्थ होकर हवा में ही चक्कर काट रहे हैं। इस बात का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हवाई अड्डा कब तक बंद रहेगा और ये विमान आखिरकार कहां लैंड करेंगे।

इस असमंजस की स्थिति ने नेपाल में मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक तनाव को और भी बढ़ा दिया है, जिससे स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है। राजनीतिक हलकों में भी यह चर्चा जोरों पर है कि देश की नेतृत्व व्यवस्था में इस उथल-पुथल का समाधान जल्द से जल्द कैसे निकाला जाए।
नेपाल फिलहाल एक बड़े संकट से गुजर रहा है, जहां प्रशासनिक नियंत्रण कमजोर पड़ गया है और भविष्य की दिशा अनिश्चित बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News