जस्टिन ट्रूडो के शीर्ष सलाहकार ने इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 02:43 PM (IST)

टोरंटोः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के शीर्ष सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इंकार किया कि उन्होंने एक प्रमुख कनाडाई इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ मुकद्दमे को लेकर देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल पर दबाव डाला था। प्रधान सचिव गेराल्ड बट्स, ट्रूडो के करीबी सलाहकार और विश्वविद्यालय के दिनों से ही उनके सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं।

बट्स ने सोमवार को एक बयान जारी किया कि उन्होंने या ट्रूडो के कार्यालय में किसी अन्य व्यक्ति ने जोडी विल्सन-रेबॉल्ड पर दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि वह अपने बचाव में इस्तीफा देने जा रहे हैं। ‘द ग्लोब एंड मेल’ अखबार ने इसी महीने खबर छापी थी कि ट्रूडो या उनके किसी स्टाफकर्मी ने विल्सन-रेबॉल्ड पर दबाव डाला था कि वह लीबिया में सरकारी ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मॉन्ट्रियल की कंपनी एसएनसी-लवलिन को आपराधिक मुकदमे से बचाने की कोशिश करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News