बस में भीषण विस्फोट, ट्यूनीशिया ने की आपातकाल की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 10:34 AM (IST)

ट्यूनिस :ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों की बस में हुए भीषण विस्फोट के बाद वहां के राष्ट्रपति बेजी केइद एसेबसी ने राष्ट्रीय आपातकाल और राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा की है। बस विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं । एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि ट्यूनिस में हुए हमले में ‘‘बस में सवार ज्यादातर एजेंट मारे गए ।’’

ट्यूनिस शहर 2011 की क्रांति के समय से ही जिहादी हिंसा का केंद्र बना हुआ है । कल हुए इस हमले की तत्काल किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है । मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में 20 लोग घायल भी हुए हैं । एसेबसी ने आज होने वाली स्विटजरलैंड की यात्रा रद्द कर दी और पूरे देश में आपातकाल तथा राजधानी में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News