यात्रा प्रतिबंध मामला: ट्रंप के वकील को मिला 2 सप्ताह का और समय

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2017 - 03:21 PM (IST)

सिएटल : सिएटल के एक संघीय न्यायाधीश ने न्याय विभाग को उस मुकदमे में 2 सप्ताह का और समय दिया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आव्रजन संबंधी आदेश वैध निवासियों को युद्धग्रस्त देशों में फंसे अपने बच्चों से फिर से मिल पाने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न कर रहा है। अमरीकी डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स रोबर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में संघीय सरकार को और समय दिया जा सकता है।

जेम्स ने वाशिंगटन और मिनेसोटा द्वारा दायर किए एक अन्य मामले में ट्रंप के आव्रजन संबंधी आदेश पर फरवरी में देशभर में रोक लगा दी थी। न्याय विभाग ने दलील दी कि ट्रंप अपने आदेश को रद्द कर उसके स्थान पर नया आदेश लाने को तैयार हैं और संशोधित शासकीय आदेश ” कानूनी मुद्दों के आकार को प्रभावित कर सकता है। ” व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरूवार को कहा था कि संशोधित आदेश अगले सप्ताह की शुरूआत से पहले जारी नहीं किया जाएगा। यह आदेश पहले भी कई बार टाला जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News