जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर खसावने कोविड संक्रमित
punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 02:09 AM (IST)

अम्मानः जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर खसावने सोमवार को कोरोना संक्रमित हो गए। मीडिया मामलों के राज्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता फैसल शबौल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को मिस्र की आधिकारिक यात्रा के दौरान संक्रमित पाए गए।
शबौल ने कहा कि खसावनेह की निर्धारित आधिकारिक बैठकों स्थगित कर दिया गया है, जिसमें मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के साथ मुलाकात भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है।
जानकारी के अनुसार, देश में सोमवार को 11,254 नए मामले सामने आए हैं तथा 31 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,82,161 तथा मृतकों की संख्या 13,713 पहुंच गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम