IS में शामिल होने के मामले में चार को मौत की सजा

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2016 - 02:50 PM (IST)

दुबई:संयुक्त अरब अमीरात ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के मामले में अपने चार नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है ।

जानकारी के अनुसार आईएस में शामिल होने तथा उसको सहायता पहुंचाने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा चला जिनमें से अदालत ने चार लोगों को मौत की सजा सुनाई है। अरब के सात मुस्लिम देशों ने इस घटना पर हैरानी जताई है और कहा है कि उनके देश में लोकतांत्रिक शासन का अभाव है। एक अन्य मामले में यमन में हौती समूह को सहायता पहुंचाने के दोषी पाए जाने वाले तीन नागरिकों को दस साल की सजा सुनाई गई है जबकि तीन अन्य को उनकी राष्ट्रीयता की पहचान नहीं होने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया।  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News