पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ANP नेता जावेद खान की गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 01:00 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी क्षेत्र में अवामी नेशनल पार्टी (ANP) के प्रांतीय परिषद सदस्य जावेद खान (55) की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इलाके के जवाद खान के हवाले से लिखा है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ANP नेता को हमलावरों ने बहुत करीब से गोली मारी थी।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा कि हमलावर उनके करीब आए और उन पर गोलियां चला दीं। जावेद खान के बेटे अब्बास खान ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें अपने पिता की मौत की खबर मिली तो वह स्वाबी शहर में जरूरी सामान खरीद रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता कासिमखेल इलाके में स्वाबी कब्रिस्तान के पास मृत पड़े थे। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अब्बास खान ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अचानक आए और पिस्तौल से उनके पिता पर गोलियां चला दीं जिसके तुरंत बाद ही मौके पर उनकी मौत हो गई।
ANP के जिला महासचिव नवाबजादा ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह आतंकवादी घटना है या निजी दुश्मनी। DSP जवाद खान ने दावा किया कि यह आतंकवादी घटना प्रतीत नहीं होती है। ऐसा लगता है कि उनके रिश्तेदारों ने उन्हें अपना निशाना बनाया है, जिनके साथ उनके परिवार का झगड़ा चल रहा था।डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले सितंबर में, खैबर पख्तूनख्वा के बारा में बार कंबार खेल जनजाति के बुजुर्गों ने लक्षित हत्याओं की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।