क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों के समाधान के लिए जापान- वियतनाम मिलकर करेंगे काम: PM किशी

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 01:01 PM (IST)

टोक्योः जापानी रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने रविवार को कहा कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में सैन्य गतिविधि बढ़ा दी है। इसलिए जापान और वियतनाम को वर्तमान "कठोर वास्तविकता" के बीच विभिन्न क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।  क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हनोई में दिए गए एक भाषण में किशी ने कहा कि वियतनाम और जापान की नियति समान है और उन्हें कानून के शासन के आधार पर क्षेत्रीय स्थिरता के लिए रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। किशी ने कहा कि चीन से निपटने के लिए ही जापान-वियतनाम ने रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

 

क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल पद संभालने के बाद जापानी रक्षा मंत्री नोबुओ किशी की पहली विदेश यात्रा के दौरान हनोई में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए । किशी ने अपने वियतनामी समकक्ष फान वान जियांग के साथ बैठक के बाद एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जापान आत्मरक्षा बलों के जहाजों को बेचने के लिए वियतनाम के साथ बातचीत तेज करेगा । दोनों नेताओं ने साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न रक्षा क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति जताई। 

 

बता दें कि जापान- वियतनाम ने जिस  रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए उसके तहत अब जापान, रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी वियतनाम को मुहैया कर सकेगा। माना जा रहा है कि चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के बीच दोनों देश अपने सैन्य सहयोग को गति दे रहे हैं। जापान के रक्षामंत्री नोबुओ किशी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों की रक्षा साझेदारी ‘नये मुकाम' पर पहुंची है और जापान-वियतनाम की योजना बहुराष्ट्रीय संयुक्त युद्धाभ्यास और अन्य तरीकों से रक्षा संबंधों को मजबूत करने की है।

 

मंत्रालय ने कहा कि नौसेना के पोतों सहित विशेष उपकरणों के हस्तांतरण की विस्तृत रूपरेखा बातचीत के जरिये तय की जाएगी। किशी की वियतनामी समकक्ष फान वान गियांग से हनोई में वार्ता ऐसे समय हुई है, जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी वियतनाम की राजधानी में दो दिवसीय दौरे पर थे। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि किशी और गियांग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नौवहन और उड़ानों की स्वतंत्रता के महत्व पर सहमत हुए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News