जापान की अदालत ने परमाणु रिएक्टरों को दोबारा शुरू करने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 03:55 PM (IST)

तोक्यो:  जापान की एक अदालत ने व्यापक जन विरोध के बावजूद दो और परमाणु रिएक्टरों को शुरू करने की आज इजाजत दे दी।

डिस्टकि कोर्ट के अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर स्थानीय निवासी दक्षिण पश्चिमी जापान के गेनकाई परमाणु संयंत्र के नंबर तीन और नंबर चार रिएक्टरों को शुरू करने का विरोध कर रहे थे लेकिन वे यह लड़ाई हार गए। क्यूशू इलेक्टकि पावर द्वारा संचालित यह संयंत्र कुमामोटो प्रांत से 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। पिछले वर्ष यहां भयावह भूकंप आया था।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्राकिृतक आपदा से बचाव के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की गई है। अदालत से हरी झंडी मिलने के बाद भी रिएक्टरों के दोबारा शुरू होने में अभी कई माह का वक्त लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News