अमरीका पर हमले का उत्तर कोरिया को जापान देगा जवाब !

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 12:20 PM (IST)

टोक्योः उत्तर कोरिया अगर अमरीका को निशाना साध कर मिसाइल हमला करता हे तो इसका जवाब देने के लिए जापान तैयार बैठा है। जापान के रक्षा मंत्री इत्सूनोरी ओनोदेरा ने आज एक बयान में कहा कि जापान कानूनी रूप से अमरीका प्रशांत क्षेत्र स्थित ग्वाम की ओर जाने वाली उत्तर कोरियाई मिसाइल को नष्ट कर सकता है।

जापानी रक्षा मंत्री ने संसद के निचले सदन की एक समिति को बताया कि अमरीकी प्रशांत क्षेत्र स्थित ग्वाम द्वीप की ओर जाने वाली मिसाइल से अगर जापान को खतरा महसूस हुआ तो वह उसे नष्ट कर सकता है। 

ओनोदेरा ने कहा कि सरकार का यह मानना है कि जापान को अपनी सुरक्षा के संबंध में हर कदम उठाने का अधिकार है। विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा समय में जापान के पास उसके क्षेत्र से ग्वाम की ओर जा रही मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर सकने की क्षमता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News