जापान के जंगलों में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, 1 की मौत व सैकड़ों लोग हुए बेघर (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 10:54 AM (IST)
Tokyo: जापान (Japan) के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूर्वोत्तर के एक तटीय शहर में दर्जनों मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है और सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया है। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, ओफुनाटो में पिछले बुधवार को लगी आग से अब तक लगभग 2,100 हेक्टेयर (5,190 एकड़) जंगल जल चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
🚨 Japan’s worst wildfires in 30+ years continue to rage, burning over 5,000 hectares near Ofunato
— Anadolu English (@anadoluagency) March 3, 2025
🧯 Firefighters & military helicopters battle the flames as smoke threatens homes. At least one person has died, and 1,200 residents have evacuated pic.twitter.com/fx98PHqcSx
एजेंसी ने बताया कि कम से कम 84 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 1,200 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। कुछ इलाकों में आग की स्थिति कम हुई है। इससे निपटने के लिए देश भर से 2,000 से ज़्यादा सैनिक और दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं। एजेंसी ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को सड़क पर एक व्यक्ति मृत मिला था तथा अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह मौत आग से जुड़ी है। ओफुनाटो सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 1946 के बाद से इस बार सबसे शुष्क सर्दी रही।
