जापान में बाढ़ और भूस्खलन से 18 की मौत, सैंकड़ों बेघर

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 03:35 PM (IST)

असाकुरा: जापान के दक्षिण पश्चिम इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों बेघर हो चुके हैं। प्रभावित इलाके में शाम तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के मुताबिक बारिश के बावजूद 1900 पुलिसकर्मी और सैनिक भारी मशीनों के साथ राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं।
PunjabKesari
हालांकि राहत और बचाव दल को लकडिय़ों के टुकड़ों और कीचड़ के मलबों को हटाने तथा बाढ़ के पानी में डूबे घरों से पीड़तिों को बचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने देर शाम तक और भारी बारिश और भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। जापान में बारिश का कारण प्रशांत पर कम दबाव की वजह से होता है जो बरसात के मौसम में नम हवा भेजता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News