जापान के उत्तर पूर्व हिस्से में जबर्दस्त भूकंप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 08:11 PM (IST)

तोक्यो: उत्तर पूर्व जापान में आज जबर्दस्त भूकंप आया लेकिन सुनामी का कोई भय नहीं है।  जापान की मौसम एजेंसी ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 5.9 आंकी। इसका केंद्र डैगो के उत्तर-उत्तरपूर्व मंे 18 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

मुख्य केबिनेट सचिव योशिहिडे सुगा ने संवाददाताओं को बताया कि जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। इस क्षेत्र के परमाणु विद्युत संयंत्रांे में भी कोई असामान्य गतिविधि नहीं हुई। जापान चार टेक्टोनिक प्लेटों के जुड़ाव पर है इसलिए यहां हर साल खतरनाक भूकंप आते रहते हैं, लेकिन भवन निर्माण के सख्त नियमों और इन्हें कड़ाई से लागू करने के कारण अधिक वेग वाले भूकंप भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News