रूस में पुतिन से मिले जयशंकर, टैरिफ वॉर के बीच भारत का अमेरिका को स्पष्ट संदेश!

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 09:59 PM (IST)

मास्कोः रूस की यात्रा पर आए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने गुरुवार को मास्को में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने पुतिन को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और प्रथम उप प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत से अवगत कराया। उन्होंने पुतिन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी दी। 

डॉ. जयशंकर ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा,‘‘आज क्रेमलिन में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिवादन पहुंचाया। 

डॉ. जयशंकर ने प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ हुई अपनी चर्चाओं से पुतिन को अवगत कराया। दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। उन्होंने कहा,‘‘वैश्विक स्थिति और यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम पर उनके विचारों के आदान-प्रदान के लिए मैं आभारी हूँ।‘‘ उल्लेखनीय है कि डॉक्टर जयशंकर तीन दिन की यात्रा पर रुस आये हैं। 

विदेश मंत्री का रूस दौरा ऐसा समय में हो रहा है जब रूस से कच्चे खरीदने की वजह से अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। रूस में जयशंकर ने अपने बयानों से अमेरिका को साफ शब्दों में यह संदेश दे दिया है कि भारत ट्रंप की टैरिफ नीतियों के आगे नहीं झुकेगा और ना ही US भारत और रूस के संबंधों में दूरी पैदा कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News