गाजा में जिंदगी की भीख मांग रहे लोग: नेतन्याहू ने ठुकराया संघर्ष विराम प्रस्ताव, ताजा हमलों में 38 फिलीस्तीनियों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:46 PM (IST)

International Desk: दीर अल-बलाह, 27 सितंबर: गाजा पट्टी में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। शनिवार को इजराइली हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 38 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। संघर्ष विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ठुकरा दिया, जिससे गाजा की जनता अब जीने के लिए भीख मांगने पर मजबूर हो गई है।


   
अल-अवदा अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मध्य और उत्तरी गाजा में तड़के मकानों पर हुए हमलों में कई लोगों की जान गई।  नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक ही परिवार के नौ सदस्य  मारे गए। अल-अहली अस्पताल ने बताया कि गाजा शहर के तुफाह इलाके में मकान ध्वस्त हुआ, जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए। शिफा अस्पताल के अनुसार, शाती शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में चार लोग मारे गए। नासिर और अल-अवदा अस्पतालों ने बताया कि दक्षिणी और मध्य गाजा में सहायता लेने जाते समय छह और फिलीस्तीनी मारे गए ।

 

नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि गाजा में हमास का “पूर्ण खात्मा” किया जाएगा। वहीं, कई देशों ने इजराइल पर युद्ध को रोकने और संघर्ष विराम लागू करने का दबाव बढ़ाया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने कहा कि अमेरिका गाजा में संघर्ष विराम के करीब है, जिसमें बंधकों की वापसी और युद्धविराम शामिल होंगे। ट्रंप और नेतन्याहू सोमवार को इस मसले पर मुलाकात करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News