गाजा में फिर बहा खून: अपार्टमेंट पर भीषण इजराइली हमले में 29 नागरिकों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:56 PM (IST)

International Desk: इजराइली विमानों ने बुधवार को युद्धग्रस्त उत्तरी गाजा में एक रिहायशी इमारत पर हमला किया, जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बुरी तरह तबाह हो चुके फलस्तीन में फिर से शुरू हुई लड़ाई में नरमी का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जान गंवाने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। उसने कहा कि गाजा शहर के शिजैय्याह इलाके में चार मंजिला इमारत पर इजराइली हवाई हमले हुए जिसमें कम से कम 40 लोग घायल भी हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः- Video: गाजा में 170 फिलिस्तीनी पत्रकारों का कत्लेआम! आग में जिंदा जलते मीडिया कर्मी का वीडियो देख दुनिया सन्न
उसने कहा कि बचाव दल मलबे के नीचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक वरिष्ठ उग्रवादी को मारा है, जिसका शिजेय्याह से होने वाले हमलों में हाथ था। उसने उसका नाम नहीं बताया और न ही कोई और विवरण दिया। इजराइल नागरिकों की मौतों का ठीकरा उग्रवादी संगठन पर फोड़ता है। बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर दबाव बढ़ाते हुए, इजराइल ने गाजा के कुछ हिस्सों में व्यापक निकासी आदेश जारी किए हैं, जिनमें शिजेय्याह भी शामिल है।