इस नर्स की तस्‍वीर ने सैकड़ों आंखों को किया नम!

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्लीः इजरायल और फलस्‍तीन दोनाें ऐसे देश है, जिनके बीच की नफरत जगजाहिर है। उनके बीच का तनाव अक्‍सर सुर्खियां में रहता है। लेकिन इन दिनों साेशल मीडिया पर एक ऐसी तस्‍वीर वायरल हाे रही है, जिसे देखकर अाप कह सकते है कि इंसानियत अभी खत्‍म नहीं हुई है। इस तस्‍वीर में एक इजरायली नर्स एक नवजात को दूध पिलाती दिख रही है। ये बच्‍चा एक फलस्‍तीनी महिला का है जोकि हादसे में बुरी तरह घायल हो गई थी। यहूदी नर्स का नाम उला ओस्‍ट्रोवस्‍की-जक है, जिन्हाेंने लाेगाें का दिल जीता लिया।
PunjabKesari
'हादसे में नवजात के पिता की मौत'
दरअसल, कार दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद घायल महिला और उसके पति को बच्‍चे के साथ 'हदसा इन करीम' अस्‍पताल लाया गया था। हादसे में नवजात के पिता की मौत हो गई। नर्स ने करीब 7 घंटे तक कोशिश की कि बच्‍चा बोतल से दूध पी ले, मगर ऐसा नहीं हुआ। खबराें के अनुसार, बच्‍चे के रिश्‍तेदारों ने नर्स से किसी और का इंतजाम करने को कहा जो उसका ध्‍यान रख सके। लेकिन नर्स ने अपने दूध से बच्‍चे का पेट भरने का फैसला किया। नर्स ने कहा, बच्‍चे की मौसी बेहद हैरान थी कि एक यहूदी कैसे दूध पिलाने को तैयार हो गई, मगर मैंने उनसे कहा कि हर मां यही करेगी। अपनी शिफ्ट के दौरान नर्स ने नवजात को 5 बार स्‍तनपान कराया। अब परिवार इस बात को लेकर चिंतित था कि नर्स के जाने के बाद क्‍या होगा। इस पर उला ने एक फेसबुक  पोस्ट लिखी, जिस पर कई महिलाएं मदद के लिए अागे अाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News