लेबनान में इजरायली हमले जारी, बच्चों सहित 40 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 05:46 AM (IST)
 
            
            इंटरनेशनल डेस्कः लेबनान के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले दिनों लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रात भर इजरायली बमबारी के बाद मिली।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार देर रात तटीय शहर टायर में कम से कम सात लोग मारे गए। इजरायली सेना ने पहले शहर के बड़े हिस्से को खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन शुक्रवार के हमलों से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायली सैन्य प्रवक्ता द्वारा कोई आदेश प्रकाशित नहीं किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और हमले के बाद बरामद किए गए अन्य शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को आस-पास के शहरों में हुए हमलों में 13 लोग मारे गए, जिनमें हिज़्बुल्लाह और उसके सहयोगी अमल से जुड़े बचाव समूहों के सात चिकित्सक शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐतिहासिक शहर बालबेक के आसपास पूर्वी मैदानों में शनिवार को इज़राइली हमलों में कम से कम 20 और लोग मारे गए।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने टायर और बालबेक के क्षेत्रों में हिज़्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जिसमें लड़ाके, "ऑपरेशनल अपार्टमेंट" और हथियार भंडार शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल लेबनान में इज़राइली हमलों में कम से कम 3,136 लोग मारे गए और 13,979 घायल हुए। मरने वालों में 619 महिलाएँ और 194 बच्चे शामिल हैं।

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            