नेतन्याहू का ऐलान: गाजा में बड़े एक्शन को तैयार इजराइली सेना, मचने वाली भयंकर तबाही..लोग जल्दी छोड़ें शहर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 01:02 PM (IST)

International Desk: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में हालात और गंभीर हो गए हैं। इजराइली सेना ने मंगलवार सुबह गाजा सिटी के सभी नागरिकों से तुरंत शहर खाली करने का अनुरोध किया है। सेना ने कहा है कि उत्तरी गाजा में जल्द ही बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा, इसलिए आम लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है।
गाजा सिटी को खाली करने चेतावनी
अब तक इजराइल ने गाजा के कई हिस्सों पर हमले किए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब गाजा सिटी जैसे घनी आबादी वाले इलाके को पूरी तरह खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। सेना ने साफ किया कि इस इलाके में हमास की सबसे मजबूत सैन्य गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं।
रक्षा मंत्री का दावा
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि अब तक सेना ने गाजा में 30 ऊंची इमारतों को जमींदोज़ कर दिया है। उनके अनुसार, इन इमारतों का इस्तेमाल हमास अपने सैन्य बुनियादी ढांचे और छिपे ठिकानों के रूप में कर रहा था।
नेतन्याहू का ऐलान
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा था कि इजराइल गाजा में कम से कम 50 और “आतंक के टावर” गिराने की योजना बना रहा है। उनका दावा है कि इन टावरों से हमास अपने हमले और आतंकी गतिविधियाँ संचालित करता है।
मानवीय संकट गहराने का खतरा
गाजा सिटी में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अचानक पूरे शहर को खाली करने का आदेश मिलने से एक बड़े मानवीय संकट की आशंका पैदा हो गई है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और मानवीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि लोग सुरक्षित निकलने में असमर्थ रहे, तो भारी संख्या में नागरिक हताहत हो सकते हैं।