इजराइल का गाजा में अस्पतालों के बाहर तंबुओं पर हमला, पत्रकार सहित मारे गए कई लोग
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:23 PM (IST)

International Desk: गाजा पट्टी पर इजराइल ने दो प्रमुख अस्पतालों के बाहर स्थित तंबुओं पर रात में हमला किया, जिससे एक स्थानीय पत्रकार सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह पत्रकारों समेत नौ अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के अनुसार, क्षेत्र में हुए अलग-अलग हमलों में 15 अन्य लोग भी मारे गए। अस्पताल के अनुसार, खान यूनिस में नासेर अस्पताल के बाहर मीडिया तंबू पर रात करीब दो बजे हमला हुआ, जिससे तंबू में आग लग गई और ‘फिलस्तीन टुडे' समाचार वेबसाइट के ‘रिपोर्टर' यूसुफ अल-फकावी तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
इस हमले में छह पत्रकार घायल हो गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक उग्रवादी पर हमला किया था। उसने कोई और जानकारी नहीं दी। अस्पताल के अनुसार, इजराइल ने मध्य शहर दीर अल-बला में अल-अक्सा शहीद अस्पताल के किनारे स्थित तंबू पर भी हमला किया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। नासेर अस्पताल के अनुसार, रात में अलग-अलग हमलों में छह महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल 13 लोगों के शव भी मिले हैं। अल-अक्सा अस्पताल ने बताया कि दीर अल-बला में एक घर पर हुए हमले में दो लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।
इजराइल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त कर दिया था तथा हवाई और जमीनी हमले पुनः शुरू कर दिए थे। इजराइल ने मार्च की शुरुआत से ही खाद्य, ईंधन, दवा और मानवीय सहायता के आयात पर रोक लगा दी है। यहां 18 महीने से चल रहे युद्ध के दौरान हजारों लोगों ने अस्पताल परिसरों में लगाए गए तंबुओं में शरण ली है। इजराइल ने कई बार अस्पतालों पर छापे मारे हैं और हमास पर सैन्य उद्देश्यों के लिए अस्पतालों का उपयोग करने का आरोप लगाया है, हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों ने इन आरोपों का खंडन किया है।