इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में अल जजीरा के कार्यालय पर मारा छापा, काम रोका और कहा- "कैमरे उठाओ और यहां से निकलो..."

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 01:29 PM (IST)

International Desk:  इजराइली सैनिकों (Israeli soldiers) ने रविवार तड़के इजराइल (Israel) के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में समाचार संगठन अल जजीरा (Al Jazeera) के कार्यालय पर छापे मारे और वहां मौजूद लोगों को तत्काल काम बंद करने का आदेश दिया। अल जजीरा ने अपने अरबी भाषा के चैनल पर इजराइली सैनिकों के एक फुटेज का सीधा प्रसारण किया जिसमें सैनिक कार्यालय को 45 दिन तक बंद रखने का आदेश दे रहे हैं।

 

Not much info coming out of Lebanon or Israel as communications are cut.
Israeli soldiers entered the Al Jazeera office in Ramallah and demanded that it stop broadcasting for 45 days. pic.twitter.com/4ljDTBZje8

— sean (@Gykiwi03) September 22, 2024

अल जजीरा गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध (Israel Hamas war) का प्रसारण कर रहा है। इजराइल ने पहले भी पूर्वी यरुशलम में अल जजीरा के कार्यालय पर छापा मारा था, उसके उपकरण जब्त कर लिए थे, इजराइल में उसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी तथा उसकी वेबसाइट्स पर भी पाबंदी लगा दी थी। इजराइली सेना ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अल जजीरा ने इस कदम की आलोचना की है और वह पड़ोसी देश जॉर्डन के अम्मान से प्रसारण कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News