इस देश में नहीं थम रहा तनाव, लगातार किए जा रहे अटैक में 25 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 09:19 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहा संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ रहा है। इजरायली सेना ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी गाजा पट्टी के प्रमुख शहरों, गाजा शहर और खान यूनिस को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। इन ताजा हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।

 

हमलों में भारी जान-माल का नुकसान

इन ताजा हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए और 77 अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ समय पहले ही संघर्ष विराम लागू हुआ था। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में स्थित एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर भी हवाई हमले किए थे जिससे स्थिति और बिगड़ गई है।

 

संघर्ष विराम का कथित उल्लंघन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संघर्ष विराम (सीजफायर) के बावजूद इजरायल पर इसका उल्लंघन करने के आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर के बाद इजरायल ने गाजा पर कुल 393 हमले किए हैं। इन हमलों में अब तक 280 लोग मारे जा चुके हैं और 672 लोग घायल हुए हैं। सीएनएन ने भी पिछली एयर स्ट्राइक की रिपोर्ट दी थी जिसमें अमेरिका द्वारा संघर्ष विराम कराने के बावजूद गाजा में 9 लोग मारे गए थे।

 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कड़ा निर्देश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में 'तुरंत जोरदार हमले' करने का स्पष्ट निर्देश दिया था। मौजूदा हमले इसी आदेश के तहत किए जा रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि ताजा हमले से पहले हमास के उग्रवादियों ने पीली रेखा (Yellow Line) के पूर्व में इजरायली सेना पर हमला किया था। यह 'पीली रेखा' गाजा के इजरायली कब्जे वाले हिस्से को बाकी एन्क्लेव से अलग करती है। हमले शुरू करने से पहले इजरायल ने संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने इस फैसले के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। यह संघर्ष क्षेत्र में शांति की बहाली के प्रयासों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News