अफगानिस्तान के बैंक में बम धमाके, इस्लामिक स्टेट समूह ने ली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 03:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने दक्षिणी अफगानिस्तान के एक बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसने अपना वेतन निकालने के लिए पहुंचे तालिबानियों को निशाना बनाया। कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने बृहस्पतिवार को खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए थे। 

PunjabKesari
सरकार के कंधार सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख इनामुल्लाह समनगनी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले और घायल वे लोग थे, जो अपना मासिक वेतन निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे। तालिबान के एक प्रमुख विरोधी एवं आईएस समूह के सहयोगी ने बैंक ही नहीं, पूरे अफगानिस्तान में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया क्षेत्रों को निशाना बनाया है। 


आतंकवादी समूह ने अपनी समाचार एजेंसी 'आमाक' पर बृहस्पतिवार देर रात पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका आत्मघाती हमलावर बैंक में वेतन निकालने के लिए जुटे तालिबानियों के बीच पहुंचा और फिर खुद को बम से उड़ा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News