IS आतंकियों ने ईराकी सेना पर किया गैस अटैक

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 03:57 PM (IST)

बगदाद: खात्मे के कगार पर पहुंच चुका आतंकी संगठन आई.एस.आई.एस अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पश्चिमी मोसुल में हाल में मुक्त कराए गए इलाके में इस्लामिक स्टेट ने क्लोरीन गैस हमले शुरू कर दिए हैं। 

ईराकी सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शनिवार को आई.एस आतंकियों ने ईराकी सेना पर अचानक घातक गैस से हमला कर दिया जिसमें 7 सैनिक बुरी तरह से घायल हो गए। गैस की चपेट में आए सैनिकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सैनिकों का इलाज जारी है। बता दें कि अमरीकी सेना की अगुवाई में ईराकी सेना अभी घनी आबादी वाले इलाके मोसुल में आई.एस आतंकियों को खदेड़ने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News