ISIS की ताकत से डर गया था दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स!

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 02:19 PM (IST)

वॉशिंगटन:दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स और अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने आई.एस को कम आंका था लेकिन जब इस संगठन के बारे में पूरी जानकारी हासिल की गई तो  वह हैरान रह गए थे।दरअसल इराक और सीरिया के कई इलाकों में कब्जा करने वाले खूंखार आतंकी संगठन आई.एस की ताकत देख अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी डर गए थे।

'सीएनएन' को दिए एक इंटरव्यू में ओबामा ने कहा कि इस्लामिक स्टेट की इतनी क्षमता थी कि उसने सीरिया के कई हिस्सों मोसुल पर कब्जा कर लिया और यह हमारी इंटेलिजेंस ऐजेंसियों के रडार तक पर नहीं था।इन आतंकियों ने हजारों की तादाद में मासूम लोगों को निशाना बनाया।ओबामा ने फरीद जकारिया को दिए इस इंटरव्यू में कहा कि आई.एस से लड़ना उनके राष्ट्रपति कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक था।ओबामा ने कहा कि उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा कि आई.एस के उद्भव से एेसी स्थिति पैदा हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News