ISIS ने ली अफगान खेल मैदान विस्फोट की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:30 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक संगठन ने पूर्वी नंगेहार प्रांत में स्टेडियम के बाहर हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।  इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और10  अन्य लोग घायल हुए थे। आई.एस. से जुड़ी वेबसाइट पर कल देर रात एक बयान जारी कर आतंकवादी समूह ने कहा कि जलालाबाद की प्रांतीय राजधानी में मोटरसाइकिल बमबारी का निशाना सरकार समर्थक बैठक थी। पूर्व कमांडर गुलबुद्दीन हिकमतयार के स्टेडियम में रैली समाप्त करने के थोड़ी देरे बाद ही विस्फोट हुआ था।

हिकमतयार को अमेरिका ने पहले आतंकवादियों की सूची में शामिल कर रखा था लेकिन वर्ष2017  में राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद उसका नाम इस सूची से हटा दिया गया। खोरासन प्रांत के नाम से पहचाने जाने वाला अफगान आईएस से संबंधित संगठन नंगरहार से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है। आईएस संबद्ध‘ अमाक’   समाचार समिति को दिए एक अलग बयान में कहा गया कि विस्फोट का निशाना सरकार समर्थक मिलिशिया के सिपाहियों की बस थी।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News