इसहाक हर्ज़ोग इजराइल के 11वें राष्ट्रपति निर्वाचित, हासिल किए 87 वोट
punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 10:15 PM (IST)

तेल अवीवः यहूदी एजेंसी के अध्यक्ष और लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख इसहाक हर्ज़ोग बुधवार को इज़राइल के 11वां राष्ट्रपति चुना गया। हर्ज़ोग ने 120 सदस्य केसेट (संसद) में 87 वोट हासिल हुए, यह किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्वारा जीते गए मतों की सबसे अधिक संख्या है।
वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मिरियम पेरेट्ज़ को 26 मत मिले। इस दौरान कुल 120 सांसदों में से तीन अनुपस्थित थे। तीन वोटों को अयोग्य घोषित किए गए जबकि एक सांसद आर मंसूर अब्बास ने मतदान नहीं किया।
लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख हर्ज़ोग, जो देश के छठे राष्ट्रपति चैम हर्ज़ोग के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि वह इजराइली समाज के भीतर और डायस्पोरा के साथ ‘संबंध जोड़ने' के लिए काम करेंगे। हर्ज़ोग रियूवेन रिवलिन का स्थान लेंगे, जब उनका कार्यकाल नौ जुलाई को समाप्त होगा।