IS ने विस्थापितों के शिविर पर किया हमला, सैकड़ों लोग का अपहरण

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 12:12 AM (IST)

बेरूत: पूर्वी सीरिया में विस्थापितों के लिए बने एक शिविर पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने हमला कर के सैकड़ों आम लोगों को अगवा कर लिया। अमरीका समर्थित बल और एक निगरानी संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह इलाका डेर अल-जोर प्रांत में पड़ता है जहां कई दिनों से आईएस और अमरीका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक बल के बीच लड़ाई चल रही है।

PunjabKesariसरकारी बलों ने एक बयान में बताया कि हजिन शिविर में शुक्रवार को हुई लड़ाई में आईएस के 20 आतंकी मारे गए जबकि सरकारी बलों के भी कई कर्मियों की मौत हुई है। बयान में बताया गया है कि आईएस के आतंकियों ने कई आम लोगों को अगवा कर लिया है और उन्हें अपने कब्जे वाले अंतिम इलाके में ले गए।

PunjabKesariब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट््स ने कहा कि आतंकवादियों ने 130 परिवारों को अगवा कर लिया। उसने कहा कि आईएस उन्हें मार सकता है। उसने कहा कि इन परिवारों में आईएस के आतंकवादियों की विधवाओं समेत अधिकतर विदेशी महिलाएं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News