बुश पर जूता फेंकने वाला इराकी पत्रकार लड़ रहा है चुनाव

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 04:26 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः इराक़ में इस्लामिक स्टेट के खात्‍मे के बाद पहली बार शन‍िवार को संसदीय चुनाव हुए। इस चुनाव  एक एेसा शख्स है जो भारत में बहुत मशहूर है। इराक़ के 329 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में अलग अलग गठबंधनों के करीब सात हज़ार उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्‍हीं 7 हजार उम्‍मीदवारों में एक नाम मुंतजिर अल-जैदी का शामिल है। मुंतज‍िर तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर साल 2008 में जूता फेंक सुर्खियों में आए थे।

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बुश 2008 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान अमेरिकी हमले की सफलता बयां कर काफी खुशी जता रहे थे. वहीं अपने देश के तबाह होने से नाराज पत्रकार अल-जैदी ने उनपर जूता फेंका था। इस घटना के बाद अल-जैदी काफी लोकप्रिय हो गए थे। इराकी पत्रकार मुंतजिर अल-जैदी सत्ता में आने पर भारत के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं। बुश पर जूता फेंकने वाले अल जैदी गांधी विचारों से खुद को प्रेरित बताते हैं। जैदी फायरब्रांड श‍िया क्‍लर्क मोकटाडा अल शद्र की पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। इराक युद्ध के समय इस क्‍लर्क के संगठन के सदस्‍यों ने अमेरिकी सैनिकों के ख‍िलाफ हिंसक झड़पें की थी,हालांकि अब यह पार्टी खुद को सैन्‍य संप्रदायवाद के ख‍िलाफ बताती है। पत्रकार मुंतजिर अल जैदी को एक साल का कारावास हुआ था। जेल में अच्छे बर्ताव के कारण उसे 15 सितम्बर 09 को रिहा कर दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News