इराक ने ISIS के 36 आतंकियों को दी फांसी

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 10:32 AM (IST)

नासीरिया(इराक): इराक ने आज सुन्नी जिहादियों द्वारा 2014 में किए गए नरसंहार में दोषी ठहराए गए 36 आतंकियों को फांसी दे दी । उन्हें स्पीचर नरसंहार में शामिल होने का दोषी पाया गया था । आईएस आतंकियों ने तिकरिट के समीप स्थित स्पीचर छावनी से 1,700 सैन्य रंगरूटों को उठाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस नरसंहार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी ।

ढिकार प्रांत में गवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्पीचर नरसंहार के लिए 36 दोषियों को नासीरिया की जेल में फांसी दी गई ।’’ नसीरिया ढिकार प्रांत की राजधानी है । अब्देल हसन दाउद ने कहा, ‘‘ढिकार के गवर्नर याह्या अल-नासरी और न्याय मंत्री हैदर अल-जामिली फांसी के वक्त मौजूद थे ।’’ धीकार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्देल हसन दाउद ने बताया कि स्पीचर अपराध मामले में नासिरिया जेल में रविवार सुबह 36 दोषी आतंकियों को फांसी दे दी गई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News