ईरानी लोगों ने उड़ाया ट्रंप का मजाक

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 11:31 AM (IST)

तेहरान:अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान सरकार की आलोचना के बाद भड़के ईरानी लोगों ने उनके बयान का मजाक उड़ाते अपने रोष का इजहार किया । ट्रंप ने 13 अक्तूबर को ऐतिहासिक परमाणु संधि तोड़ने की धमकी दी थी। ट्रंप ने ‘फारस की खाड़ी’ की बजाय ‘अरब की खाड़ी’ का इस्तेमाल किया।

तेहरान के क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब के संबंध में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सबको पता है कि ट्रंप की दोस्ती सबसे अधिक बोली लगाने वालों के लिए बिकाऊ थी।’’ अरब शासकों की तरफ से दबाव के बावजूद अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय संगठन अब भी इलाके के जलक्षेत्र के लिए ‘फारस की खाड़ी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

कई ईरानी लोगों ने 1990 के दशक के ‘फारस की खाड़ी के संघर्ष’ से संबंधित अमरीका के पूर्व सैनिकों के पदक और कब्र को साझा किया। व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अपने संबोधन में ट्रंप ने ‘ईरान की तानाशाही’ से जुड़ी शिकायतों का जिक्र किया। उन्होंने तेहरान सरकार पर आतंकवाद के वित्त पोषण और पश्चिम एशिया एवं पूरे विश्व में लगातार आक्रामक रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News