ईरान ने फारस खाड़ी क्षेत्र विवाद पर टिप्पणी को लेकर रूसी राजदूत किया तलब
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:11 AM (IST)

दुबई: रूस और अरब देशों द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में फारस की खाड़ी में विवादित द्वीपों पर ईरान के दावे को चुनौती देने वाला संयुक्त बयान जारी किए जाने के बाद ईरान ने बुधवार को रूसी राजदूत को तलब किया। यह ईरान और रूस के बीच विवाद की दुर्लभ घटना है। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों देशों के संबंध गहरे हुए हैं। ईरान रूस को घातक ड्रोन मुहैया करा रहा है, जो यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं। ईरान और रूस, सीरिया के गृह युद्ध में उसके राष्ट्रपति बशर असद के मजबूत समर्थक हैं।
ईरान की आधिकारिक इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने कहा कि रूसी राजदूत को सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान को लेकर तलब किया गया है, जो रूस और खाड़ी सहयोग परिषद की मॉस्को में हुई बैठक के बाद जारी किया गया था। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, बहरीन और ओमान इस परिषद में शामिल हैं। ‘सऊदी प्रेस एजेंसी' के अनुसार, बयान में मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता या अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के माध्यम से तीन द्वीपों- ग्रेटर टुनब, लेसर टुनब और अबू मूसा के मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के प्रयासों के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।''
ईरान ने 1971 में ब्रितानी बलों की वापसी के बाद इन तीनों द्वीप पर कब्जा कर लिया था और वह उन्हें अपना ‘‘अविभाज्य'' हिस्सा मानता है। संयुक्त अरब अमीरात भी इन तीनों द्वीप पर दावा करता है और वार्ता के जरिए समाधान चाहता है। ईरान ने दिसंबर में विवादित द्वीपों पर इसी प्रकार की टिप्पणियों के लिए चीन के राजदूत को भी तलब किया था।