ईरान ने अमरीकी प्रतिबंधों के खिलाफ किया मुकदमा

Wednesday, Jul 18, 2018 - 12:15 AM (IST)

एम्सटर्डम : ईरान ने अमरीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय(आईसीजे) में यह आरोप लगाते हुए एक मामला दायर किया है कि उसके विरुद्ध मई में लगाए गए अमरीकी प्रतिबंध दोनों देशों के बीच 1955 में हुई द्विपक्षीय संधि का उल्लंघन करते हैं। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय(आईसीजे) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से गठित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह आगे इस मामले को लेकर होने वाली बहस से पूर्व अमरीका को अस्थाई रूप से प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी करे। अगली सुनवाई में अमरीका की ओर से ईरान के अस्थाई आदेश की मांग का विरोध करने की संभावना है। अमरीका यह दलील दे सकता है कि इस मामले की सुनवाई न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है। आईसीजे ने इस मामले की सुनवाई के लिए अभी तक कोई अगली तिथि निर्धारित नहीं की है। 

Punjab Kesari

Advertising