ईरान ने जारी किया सरकारी आंकड़ा, विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 3,117 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 12:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान में हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 3,117 लोगों की मौत हुई है। सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। यह पहली बार है जब ईरान ने आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या बताई है। 

सरकारी टेलीविजन के मुताबिक देश में 28 दिसंबर को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 3,117 लोगों की मौत हुई है जबकि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार हिंसा में 4,560 लोग मारे गए हैं। 

बुधवार रात को ‘मार्टियर्स फाउंडेशन' द्वारा जारी एक बयान में मृतकों की संख्या बताई गई थी। इसमें बताया गया कि मृतकों में से 2,427 नागरिक और सुरक्षा बल के जवान थे।

बाकी मृतकों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार एजेंसी ने बुधवार को मृतकों की संख्या 4,560 बताई। समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस' स्वतंत्र रूप से मृतकों की संख्या का आकलन करने में असमर्थ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News