भीषण गर्मी की चपेट में ईरान, सरकारी कार्यालयों और बैंकों को बंद करने का आदेश
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 11:07 PM (IST)
तेहरानः ईरान में भीषण गर्मी के कारण अधिकारियों को शनिवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम के घंटों में कटौती करने के साथ ही रविवार को सभी सरकारी और वाणिज्यिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश देना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी तेहरान में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस (98.6 डिग्री फारेनहाइट) से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस (लगभग 107 फारेनहाइट) तक रहा। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना' की खबर के अनुसार, अधिक तापमान के कारण लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और ऊर्जा संरक्षण के लिए रविवार को देशभर में बैंक, कार्यालय और सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे तथा केवल आपात और चिकित्सा सेवाएं ही जारी रहेंगी।
खबर के अनुसार, भीषण गर्मी के कारण अधिकारियों ने शनिवार को कई प्रांतों में काम के घंटों में कटौती की। शुक्रवार से तेहरान में 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने लोगों को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को बिजली की खपत 78,106 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।