अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:01 AM (IST)
नेशनल डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में भीषण जंगल की आग ने आसपास के इलाके में भारी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। यह आग तेजी से फैल रही है जिससे स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षित रहने के लिए करीब 30,000 लोगों को अपने घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है क्योंकि उनके घर आग की चपेट में आने का खतरा है।
वहीं अमेरिका की बाइडेन सरकार ने इस खतरनाक आग को जल्दी से जल्दी बुझाने के आदेश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं ताकि और अधिक जान-माल का नुकसान न हो। आग की चपेट में आने वाले इलाकों के आसपास के लोगों को आग से बचने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है।
फिलहाल अभी तक आग की वजह से कितनी संपत्ति और जान का नुकसान हुआ है इसका पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहा है।