अमरीका का ''मदर ऑफ आल बम'' का दावा ठुस्स, इस छोटे देश के पास है ''फादर ऑफ आल बम''

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 03:39 PM (IST)

तेहरानः अमरीका के  'मदर ऑफ आल बम' का दावा ठुस्स करते हुए ईरान के इस्लामिक रेवोल्युशन गार्ड कॉर्प (आइआरजीसी) ने देश के पास 'फादर ऑफ आल बम' होने का दावा किया है। ईरान के दावे से अमरीका के 'मदर ऑफ आल बम' की छवि धूमिल हो गई है। यह बम आइआरजीसी के विशेष आग्रह पर तैयार किया गया है।

कॉर्प के एयरोस्पेस फोर्स कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि आइआरजीसी के एयरोस्पेस फोर्स के प्रस्ताव पर रक्षा उद्योग ने 10 टन का बम बनाया। उन्होंने कहा कि इस बम को वे लोग इल्युशिन विमान से गिरा सकते हैं और ये अत्यंत विध्वंसक हैं।

हथियार की क्षमता के बारे में और कोई जानकारी दिए बगैर कमांडर ने इसे 'फादर ऑफ आल' बम बताया। उन्होंने इसकी तुलना अमेरिका के जीबीयू-43/बी एमओबी से तुलना की। अमेरिका के इसी बम को 'मदर ऑफ आल बम्स' कहा जाता है। इस अमरीकी बम का वजन 9.8 टन है। 2003 में विकसित इस बम का सबसे पहली बार इस वर्ष अप्रैल महीने में प्रयोग किया गया। अफगानिस्तान के पहाड़ी सुरंग परिसर पर अमरीका ने यह बम गिराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News