भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले इन दो देशो को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 11:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले तुर्की-पाक को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने तुर्की में बने 30 लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स को पाकिस्तान को देने से रोक दिया है। तुर्की के राष्‍ट्रपति के प्रवक्‍ता इब्राहिम कालिन ने कहा कि अमेरिका ने तुर्की के लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों की सप्‍लाइकरने पर रोक लगा दी है। उन्‍होंने कहा कि अब पाकिस्‍तान इन लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों को चीन से खरीद सकता है। ATAK T-129 लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर में अमेरिकी इंजन लगे हुए हैं।

यह विमान हर मौसम में लड़ने में सक्षम है। अमेरिकी इंजन की वजह से इस विमान के निर्यात से पहले मंजूरी लेनी होती है। हालांकि कालिन ने दावा किया है  इस रोक से अमेरिकी हितों को और ज्‍यादा नुकसान होगा। इससे पहले तुर्की और पाकिस्‍तान ने वर्ष 2018 में 1.5 अरब डॉलर में तुर्की में बने इन लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों का सौदा किया था।। तुर्की पाकिस्तान का पुराना दोस्त माना जाता है। जुलाई 2018 में दोनों देशों के बीच तुर्की में बने हेलीकॉप्टर को लेकर 1.5 अरब डॉलर की डील हुई थी। मगर पेंटागन ने तुर्की की कंपनी को इंजन के लिए निर्यात लाइसेंस नहीं दिया, जिससे डिलिवरी की तारीख आगे बढ़ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News