निकोलस तूफान टैक्सास से टकराया, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 11:41 AM (IST)

वॉशिंगटन: निकोलस तूफान टैक्सास के समुद्र तट से टकरा गया है जिसके बाद वहां भारी बारिश, तेज हवाएं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। 74 मील प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और तूफान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 

बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील ह्यूस्टन में भारी बारिश से सड़कें और मकान जलमग्न हो गए। शहर में जल निकासी के वाहनों को तैनात किया गया है और 40 से अधिक स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं। स्कूलों में कक्षाएं रद्द कर दी गईं तथा कोविड-19 जांच और टीकाकरण केंद्र्र बंद कर दिए गए हैं। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भयानक तूफान निकोलस के पूरे क्षेत्र में फैलने को लेकर दक्षिण-पूर्वी राज्य लुइसियाना में आपात स्थिति घोषित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News