आंतरिक ईमेल से खुलासा, WHO को कांगो में यौन दुर्व्यव्हार की थी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पूर्वोत्तर कांगो में जब सकीना जनवरी 2019 में एक नर्स सहायक के तौर पर काम कर रही थी तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक चिकित्सक ने उसे उसे इबोला के मामलों की जांच के लिए नौकरी की पेशकश की और वह भी दोगुने वेतन पर- लेकिन रिश्ते रखने की शर्त पर। सकीना (25) ने कहा, जब उसने मुझे उसके साथ सोने को कहा तो अपने परिवार की आर्थिक मुश्किलों को देखते हुए मैंने स्वीकार कर लिया।
उसने कहा कि चिकित्सक बोडाकार डियालो अक्सर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक द्रोस अदनाहोम गेब्रेयेसस से अपने संपर्कों की बात करता था और उसने यौन संबंधों के बदले उसकी कई दोस्तों को भी नौकरी की पेशकश की। एसोसिएडेट प्रेस को पता चला है कि कांगो में काम कर रहे डब्ल्यूएचओ के एक कर्मचारी और तीन इबोला विशेषज्ञों ने प्रबंधन को डियालो से जुड़े सामान्य यौन दुर्व्यव्हारों के बारे में आगाह किया था। उन्होंने बताया कि उनसे मामले को आगे नहीं बढ़ाने को कहा गया था। अनाम कर्मचारियों द्वारा महिलाओं के शोषण के व्यवस्थित आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन निदेशक डॉ. माइकल रेयान ने कहा, हमारे पास इस बारे में आपसे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।
संवाद समिति एपी की जांच में हालांकि अब सामने आया कि इस बारे में सार्वजनिक रूप से पता नहीं होने का जिक्र करने वाले डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ प्रबंधन को 2019 में न सिर्फ कथित यौन दुव्र्यव्हार के बारे में बताया गया था बल्कि उससे यह भी पूछा गया था कि आगे इससे कैसे निपटना है। एपी द्वारा संपर्क किये जाने पर हालांकि डब्ल्यूएचओ के आरोपी कर्मचारियों ने किसी भी तरह के गलत आचरण से इनकार किया है।