जब अमेरिकी संसद में भड़की थी हिंसा, तब व्हाइट हाउस में टीवी देख रहे थे ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 03:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भड़की कैपिटल हिल हिंसा मामले में जांच समिति ने नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को पहले कभी नहीं देखा गया है। वीडियो में 7 जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार किए गए भाषण के अंश हैं। जांच समित का दावा है कि ट्रंप ने 6 जनवरी को हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि व्हाइट हाऊस में बैठकर टी.वी. पर पूरी हिंसा की लाइव कवरेज देखी। 

जांच समिति का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सहयोगियों और यहां तक कि परिवार के अनुरोधों को ठुकरा कर संसद भवन में 6 जनवरी को हुई हिंसा को रोकने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने अपने आक्रामक ट्वीट से आग में घी डालने का काम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News

Recommended News