अमेरिका: कैपिटल हमले को लेकर जांच समिति ने की ट्रंप सहयोगी से पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 11:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगी के रूप में कार्य कर चुके स्टीफन मिलर से कैपिटल (अमेरिकी संसद) पर छह जनवरी, 2021 को हुई हिंसा की जांच कर रही कांग्रेस समिति ने पूछताछ की। इस मामले से परिचित दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिलर ट्रंप प्रशासन में नीति संबंधी मामलों के वरिष्ठ सलाहकार थे। 

उन्होंने पिछले महीने एक वाद दायर कर अपने फोन रिकॉर्ड जमा करने के लिए समिति द्वारा जारी समन को रद्द करने का अनुरोध किया था। समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि समिति इस पर कोई टिप्प्णी नहीं करेगी और मिलर ने भी टिप्पणी के लिए संदेश का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। इससे कुछ सप्ताह पहले, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प और उनके पति जेरेड कुशनर समिति के साथ चर्चा के लिए सहमत हुए थे। 

समिति ने करीब एक महीना पहले दोनों से संपर्क किया था। इस बीच, यूएस कैपिटल हमला मामले में डोनाल्ड ट्रम्प से मिले ‘'आदेशों का पालन'' करने की गवाही देने वाले ओहायो के एक व्यक्ति को राष्ट्रपति जो बाइडन की 2020 की चुनावी जीत को प्रमाणित करने से रोकने का बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News