कंगाल पाकिस्तान में हुई नोटो की बारिश: शादी में दूल्हे के भाई ने हेलीकॉप्टर से बरसाए अंधाधुंध नोट (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 04:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनियाभर में बेरोजगारी और भूखमरी का रोना रोने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक हैरान करनी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शादी में दूल्हे के भाई ने हेलीकॉप्टर से अंधाधुंध नोटों की बारिश कर डाली। उन्होंने हेलिकॉप्टर किराए पर लेकर बारातियों पर फूल और 20 लाख पाकिस्तानी रुपयों की बारिश की। सोशल मीडिया पर नोटों की बारिश वाला वाडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


जानकारी मुताबिक दूल्हे के भाई विदेश में रहते हैं और वे भाई की शादी के लिए पाकिस्तान आए थे। उन्होंने बारातियों पर नोटों और फूलों की बारिश करने के लिए खासतौर पर हेलिकॉप्टर को किराए पर लिया था। शादी में छत पर खड़े होकर नोटों का उड़ाने वाला ये वीडिया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन इलाके का है। शादी में लड़के पक्ष के लोगों ने बरातियों पर फूल और नोटों की बारिश की गई। इस दौरान जब नोटों की बारिश हुई तो सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर नोटों को लूटने के लिए इक्ट्टा हो गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News