दुर्घटना का शिकार हुआ ये व्यक्ति, सिख कम्युनिटी ने बढ़ाया मदद का हाथ

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 05:29 PM (IST)

जर्मनी: सिख कम्युनिटी की बात करें तो ये किसी की भी मदद करने के लिए आगे आते हैं । एेसा ही एक मामला जर्मनी में रहने वाले होल्गर Misch(44)का सामने आया है जो आजकल भारत में शरण लिए हुए हैं । जानकारी मुताबिक,जुलाई में हिमाचल प्रदेश घूमने गए होल्गर पर कुछ लड़कों ने  अटैक किया था जिसमें वह काफी घायल हो गया और उसकी पसलियां तक टूट गई थी ।

घटना के बाद हिमाचल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका पासपोर्ट रखने के बाद उसे बेल पर रिहा किया गया । उसके बाद होल्गर ने जर्मन एंबेसी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मदद की गुहार लगाई है । इसके बाद होल्गर ने यहां के गुरुद्वारों में शरण ली और अब वह Beas gurdwara में रह रहा है ।

होल्गर बताते हैं कि बिना पैसे और टूटी पसलियों के चलते सिख कम्युनिटी ने मेरी काफी मदद की और मेरा सहारा बनी । जिन्होंने मुझे खाने को भोजन और सिर पर छत दी । होल्गर का कहना है कि अब वह अमृतसर के गोल्डन टैंपल में जाकर मदद की गुहार लगाएंगे ताकि वह अपनी सारी मैडिकल रिपोर्ट कोर्ट और एंबेसी में पेश कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News