Health वैज्ञानिकों का अलर्ट: कोविड के बाद 2025 में ये तीन संक्रामक रोग बनेंगे दुनिया के लिए बड़ी चुनौती
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 05:00 PM (IST)
London: कोविड-19 ने अचानक उभरकर दुनियाभर में तबाही मचाई और लाखों लोगों की जान ली। अब जब कोविड लगभग समाप्ति के कगार पर है, स्वास्थ्य विशेषज्ञ अगली बड़ी महामारी को लेकर सतर्क हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगला बड़ा खतरा वायरस, बैक्टीरिया, फंगस या पैरासाइट से हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य अधिकारी मलेरिया, एचआईवी और ट्यूबरक्यूलोसिस को लेकर काफी चिंतित हैं। ये तीनों बीमारियां हर साल लगभग 20 लाख लोगों की जान लेती हैं।
ये भी पढ़ेंः-ब्रिटेन में 'क्वाड-डेमिक' ने बिगाड़े हालात; खचाखच भरे अस्पताल, बेड व दवाईयों के लिए तड़प रहे मरीज
इसके अलावा, उन रोगाणुओं पर भी नजर रखना जरूरी है, जो दवाओं के असर से बाहर हो चुके हैं, जैसे कि एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाओं का असर न होने वाले रोगाणु। इन्फ्लूएंजा वायरस, खासकर इसका एच5एन1 उपस्वरूप (बर्ड फ्लू), 2025 में गंभीर समस्या बन सकता है। यह वायरस जंगली और घरेलू पक्षियों में तेजी से फैल रहा है। हाल ही में, यह अमेरिका के कुछ राज्यों में डेयरी मवेशियों और मंगोलिया में घोड़ों को भी संक्रमित कर चुका है।
ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश के लिए बेहद उथल-पुथल भरा रहा साल 2024, शेख हसीना की सत्ता से नाटकीय बेदखली बनी सुर्खियां
बर्ड फ्लू मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है। 2024 में अमेरिका में इसके 61 मामले सामने आए, जबकि पिछले दो वर्षों में केवल दो मामले दर्ज किए गए थे। मनुष्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण के मामलों में मृत्यु दर लगभग 30% है। हालांकि, यह वायरस अभी तक एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता, जिससे महामारी का खतरा कम है।हालिया शोध से पता चला है कि एच5एन1 वायरस में एक उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) के कारण यह मनुष्यों के बीच फैल सकता है। यदि ऐसा होता है, तो महामारी की आशंका बढ़ जाएगी। इस स्थिति में, सरकारों को तुरंत कदम उठाने की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ेंः- हिम्मत को सलाम: आग और विमान के मलबे से खुद ही निकले खून से लथपथ यात्री, भावुक कर देगा वीडियो