इंडोनेशियाः थाने में आत्मघाती हमले के बाद दर्जनों संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 05:29 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया में पिछले हफ्ते एक थाने पर हुए आत्मघाती हमले के मामले में दर्जनों संदिग्ध इंडोनेशियाई आतंकवादी पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार सुमात्रा द्वीप के मेदान में बुधवार के हमले के बाद से 45 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं और इसके साथ ही एक छापे के दौरान बम बनाने वाले दो लोगों को गोली से उड़ा दिया गया।

 

नेशनल पुलिस के प्रवक्ता देडी प्रसेत्यो ने सोमवार को यहां कहा, ‘‘ इन दोनों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिस पर घातक हथियारों तथा एअरगन से हमला करने का प्रयास किया।'' प्रसेत्यो ने बताया कि इन्हीं दोनों ने कम क्षमता वाला एक बम बनाया था जिसे 24 वर्षीय हमलावर ने अपने शरीर से बांध रखा था। प्रशासन ने पहले कहा था कि इस हमले के पीछे अकेला हमलावर जिम्मेदार है।

 

हमले में चार पुलिस अधिकारी और दो आम नागरिक घायल हुए थे। हमलावर की मौत हो गयी थी। पुलिस के अनुसार हमला मामले में गिरफ्तार करीब 20 संदिग्धों ने इस हमले में सीधी भूमिका निभायी थी और उनका संबंध जमात अंसारूत दौला से है। यह एक स्थानीय चरमपंथी संगठन है और इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से है। एएफपी

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News